मेजर शैतान सिंह
मेजर शैतान सिंह जी का जन्म राजस्थान के जैसलमेर जिले के बंसार (बनासर) गांव के ले.कर्नल हेमसिंह भाटी के घर 1 दिसम्बर 1924 को जन्में इस रणबांकुरे ने मारवाड़ राज्य की प्रख्यात शिक्षण संस्था चैपासनी स्कुल से शिक्षा ग्रहण कर एक अगस्त 1949 को कुमाऊं रेजीमेंट में सैकेंड लेफ्टिनेंट के रूप में नियुक्ति प्राप्त कर भारत माता की सेवा में अपने आपको प्रस्तुत कर दिया था।
18 नवम्बर 1962 की सुबह अभी हुई ही नहीं थी, सर्द मौसम में सूर्यदेव अंगडाई लेकर सो रहे थे अभी बिस्तर से बाहर निकलने का उनका मन ही नहीं कर रहा था, रात से ही वहां बर्फ गिर रही थी। हाड़ कंपा देने वाली ठण्ड के साथ ऐसी ठंडी बर्फीली हवा चल रही थी जो इंसान के शरीर से आर-पार हो जाये और इसी मौसम में जहाँ इंसान बिना छत और गर्म कपड़ों के एक पल भी नहीं ठहर सकता, उसी मौसम में समुद्र तल से 16404 फुट ऊँचे चुशूल क्षेत्र के रेजांगला दर्रे की ऊँची बर्फीली पहाड़ियों पर आसमान के नीचे, सिर पर बिना किसी छत और काम चलाऊ गर्म कपड़े और जूते पहने सर्द हवाओं व गिरती बर्फ के बीच हाथों में हथियार लिये ठिठुरते हुए भारतीय सेना की 13 वीं कुमाऊं रेजीमेंट की सी कम्पनी के 120 जवान अपने सेनानायक मेजर शैतान सिंह भाटी के नेतृत्व में बिना नींद की एक झपकी लिये भारत माता की रक्षार्थ तैनात थे।
एक और खुली और ऊँची पहाड़ी पर चलने वाली तीक्ष्ण बर्फीली हवाएं जरुरत से कम कपड़ों को भेदते हुये जवानों के शरीर में घुस पुरा शरीर ठंडा करने की कोशिशों में जुटी थी वहीँ भारत माता को चीनी दुश्मन से बचाने की भावना उस कड़कड़ाती ठंड में उनके दिल में शोले भड़काकर उन्हें गर्म रखने में कामयाब हो रही थी। यह देशभक्ति की वह उच्च भावना ही थी जो इन कड़ाके की बर्फीली सर्दी में भी जवानों को सजग और सतर्क बनाये हुये थी।
अभी दिन उगा भी नहीं था और रात के धुंधलके और गिरती बर्फ में जवानों ने देखा कि कई सारी रौशनीयां उनकी और बढ़ रही है चूँकि उस वक्त देश का दुश्मन चीन दोस्ती की आड़ में पीठ पर छुरा घोंप कर युद्ध की रणभेरी बजा चूका था, सो जवानों ने अपनी बंदूकों की नाल उनकी तरफ आती रोशनियों की और खोल दी। पर थोड़ी ही देर में मेजर शैतान सिंह को समझते देर नहीं लगी कि उनके सैनिक जिन्हें दुश्मन समझ मार रहे है दरअसल वे चीनी सैनिक नहीं बल्कि गले में लालटेन लटकाये उनकी और बढ़ रहे याक है और उनके सैनिक चीनी सैनिकों के भरोसे उन्हें मारकर अपना गोला-बारूद फालतू ही खत्म कर रहे है।
दरअसल चीनी सेना के पास खुफिया जानकारी थी कि रेजांगला पर उपस्थित भारतीय सैनिक टुकड़ी में सिर्फ 120 जवान है और उनके पास 300-400 राउंड गोलियां और महज 1000 हथगोले है अतः अँधेरे और खराब मौसम का फायदा उठाते हुए चीनी सेना ने याक जानवरों के गले में लालटेन बांध उनकी और भेज दिया ताकि भारतीय सैनिकों का गोला-बारूद खत्म हो जाये। जब भारतीय जवानों ने याक पर फायरिंग बंद कर दी तब चीन ने अपने 2000 सैनिकों को रणनीति के तहत कई चरणों में हमले के लिए रणक्षेत्र में उतारा।
मेजर शैतान सिंह ने वायरलेस पर स्थिति की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को देते हुये समय पर सहायता मांगी पर उच्चाधिकारियों से जबाब मिला कि वे सहायता पहुँचाने में असमर्थ है आपकी टुकड़ी के थोड़े से सैनिक चीनियों की बड़ी सेना को रोकने में असमर्थ रहेंगे अतः आप चैकी छोड़ पीछे हट जायें और अपने साथी सैनिकों के प्राण बचायें।
उन्होंने अपने सैनिकों को बुलाकर पूरी स्थिति साफ साफ बताते हुये कहा कि - मुझे पता है हमने चीनियों का मुकाबला किया तो हमारे पास गोला बारूद कम पड़ जायेगा और पीछे से भी हमें कोई सहायता नहीं मिल सकती, ऐसे में हमें हर हाल में शहादत देनी पड़ेगी और हम में से कोई नहीं बचेगा। चूँकि उच्चाधिकारियों का पीछे हटने हेतु आदेश है अतः आप में से जिस किसी को भी अपने प्राण बचाने है वह पीछे हटने को स्वतंत्र है पर चूँकि मैंने कृष्ण के महान युदुवंश में जन्म लिया है और मेरे पुरखों ने सर्वदा ही भारत भूमि पर आक्रमण करने वालों से सबसे पहले लोहा लिया है, आज उसी परम्परा को निभाने का अवसर मुझे मिला है अतः मैं चीनी सेना का प्राण रहते दम तक मुकाबला करूँगा. यह मेरा दृढ निर्णय है।
अपने सेनानायक के दृढ निर्णय के बारे में जानकार उस सैन्य टुकड़ी के हर सैनिक ने निश्चय कर लिया कि उनके शरीर में प्राण रहने तक वे मातृभूमि के लिये लड़ेंगे चाहे पीछे से उन्हें सहायता मिले या ना मिले. गोलियों की कमी पूरी करने के लिये निर्णय लिया गया कि एक भी गोली दुश्मन को मारे बिना खाली ना जाये और दुश्मन के मरने के बाद उसके हथियार छीन प्रयोग कर गोला-बारूद की कमी पूरी की जाय। और यही रणनीति अपना भारत माँ के गिनती के सपूत, 2000 चीनी सैनिकों से भीड़ गये, चीनी सेना की तोपों व मोर्टारों के भयंकर आक्रमण के बावजूद हर सैनिक अपने प्राणों की आखिरी सांस तक एक एक सैनिक दस दस, बीस बीस दुश्मनों को मार कर शहीद होता रहा और आखिर में मेजर शैतान सिंह सहित कुछ व्यक्ति बुरी तरह घायलावस्था में जीवित बचे, बुरी तरह घायल हुए अपने मेजर को दो सैनिकों ने किसी तरह उठाकर एक बर्फीली चट्टान की आड़ में पहुँचाया और चिकित्सा के लिए नीचे चलने का आग्रह किया, ताकि अपने नायक को बचा सके किन्तु रणबांकुरे मेजर शैतान सिंह ने इनकार कर दिया। और अपने दोनों सैनिकों को कहा कि उन्हें चट्टान के सहारे बिठाकर लाईट मशीनगन दुश्मन की और तैनात कर दे और गन के ट्रेगर को रस्सी के सहारे उनके एक पैर से बाँध दे ताकि वे एक पैर से गन को घुमाकर निशाना लगा सके और दुसरे घायल पैर से रस्सी के सहारे फायर कर सके क्योंकि मेजर के दोनों हाथ हमले में बुरी तरह से जख्मी हो गए थे उनके पेट में गोलियां लगने से खून बह रहा था जिस पर कपड़ा बाँध मेजर ने पोजीशन ली व उन दोनों जवानों को उनकी इच्छा के विपरीत पीछे जाकर उच्चाधिकारियों को सूचना देने को बाध्य कर भेज दिया।
सैनिकों को भेज बुरी तरह से जख्मी मेजर चीनी सैनिकों से कब तक लड़ते रहे, कितनी देर लड़ते रहे और कब उनके प्राण शरीर छोड़ स्वर्ग को प्रस्थान कर गये किसी को नहीं पता. हाँ युद्ध के तीन महीनों बाद उनके परिजनों के आग्रह और बर्फ पिघलने के बाद सेना के जवान रेडक्रोस सोसायटी के साथ उनके शव की तलाश में जुटे और गडरियों की सुचना पर जब उस चट्टान के पास पहुंचे तब भी मेजर शैतान सिंह की लाश अपनी एल.एम.जी गन के साथ पोजीशन लिये वैसे ही मिली जैसे मरने के बाद भी वे दुश्मन के दांत खट्टे करने को तैनात है।
मेजर के शव के साथ ही उनकी टुकड़ी के शहीद हुए 114 सैनिकों के शव भी अपने अपने हाथों में बंदूक व हथगोले लिये पड़े थे, लग रहा था जैसे अब भी वे उठकर दुश्मन से लोहा लेने को तैयार है।
इस युद्ध में मेजर द्वारा भेजे गये दोनों संदेशवाहकों द्वारा बताई गई घटना पर सरकार ने तब भरोसा किया और शव खोजने को तैयार हुई जब चीनी सेना ने अपनी एक विज्ञप्ति में कबुल किया कि उसे सबसे ज्यादा जनहानि रेजांगला दर्रे पर हुई। मेजर शैतान सिंह की 120 सैनिकों वाली छोटी सी सैन्य टुकड़ी को मौत के घाट उतारने हेतु चीनी सेना को अपने 2000 सैनिकों में से 1800 सैनिकों की बलि देनी पड़ी। कहा जाता है कि मातृभूमि की रक्षा के लिए भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस और बलिदान को देख चीनी सैनिकों ने जाते समय सम्मान के रूप में जमीन पर अपनी राइफलें उल्टी गाडने के बाद उन पर अपनी टोपियां रख दी थी। इस तरह भारतीय सैनिकों को शत्रु सैनिकों से सर्वोच्च सम्मान प्राप्त हुआ था। शवों की बरामदगी के बाद उनका यथास्थान पर सैन्य सम्मान के साथ दाहसंस्कार कर मेजर शैतान सिंह भाटी को अपने इस अदम्य साहस और अप्रत्याशित वीरता के लिये भारत सरकार ने सेना के सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया।
जय हीन्द जय भारत
Mejor shetan sing - : one men of army
Major Shaitan Singh Ji was born on December 1, 1924, in the house of Late Colonel Hemsingh Bhati, of Bansar (Banasar) village in Jaisalmer district of Rajasthan, this Ranbankura got education from the famous educational institution Chavashani School of Marwar State, in August 1949, Kumaon Regiment In the form of a second lieutenant, he had presented himself in the service of Mother India.
It was not until morning on November 18, 1962 that Sundev was sleeping with an elephant in the cold weather, and he was not just trying to get out of bed, snow was falling from there at night. There was such cold ice-storm with winding humus, which crosses the human body, and in this season where people can not live without a roof and warm clothes, the same season, 16404 Under the skies above the sky on the high snowy mountains of the Rezangala Pass of the Foot High Catcher area, without any roof and work on the head, and the warm clothes worn by the shoes and the arms in the middle of the falling snow Titurte Indian Army's 13th Kumaon Regiment of C Company of 120 personnel were deployed to escort their commandant Major Shaitan Singh Bharat Mata for a nap without sleep led Bhatti.
The sharp snowy wind that runs on another open and high hill, was less inclined to wear the clothes of the soldiers in the jawans' body and was trying to cool down the body. The feeling of saving Bharat Mata from the Chinese enemy was in the heart of that bitter cold. He was able to keep warm by shouting shola. It was a high sense of patriotism, which made the soldiers alert and alert even in the cold winter.
The day was not too late, and in the twilight and falling snow in the night, the soldiers saw that many of the lights were growing up because at that time the country's enemy China had stabbed on the back of the friendship of the enemy and had fought the battle of war. The soldiers opened the bridges of their guns and the illuminating lights on their side. But late in the short time, Major Shaitan Singh did not seem to understand that his soldiers, who are trying to understand the enemy, are not actually Chinese soldiers, but hanging lanterns in their throats and their growing yak and their soldiers, The ammunition is ending in a bad way.
In fact, the Chinese army had intelligence that there were only 120 soldiers in the Indian troop at Rejangla and they had 300-400 round tablets and just 1000 grenades, taking advantage of the darkness and bad weather, the Chinese army threw the yak animals around The lantern dam was sent to them and the ammunition of Indian soldiers was over. When Indian soldiers stopped firing on Yak, then China launched its 2000 soldiers in the battlefield for the attack in several stages under the tactics.
Maj Shatan Singh requested information on the situation on wireless, giving time to his high officials, but got the response from the high commissioners that they are unable to get help. Some of your troops will be unable to stop the Chinese army, so you leave the check. Go away and save the lives of your fellow soldiers.
He called his soldiers and told the whole situation very clearly that - I know that if we compete against the Chinese, then we will have less ammunition and we can not get any support from the back; in such a situation we will have to give martyrdom And none of us will survive. Since the high officials are ordered to retreat, therefore whoever you have saved your life is free to retreat but since I have been born in the great Yuduvans of Krishna and my forefathers always invaded the land of India. First of all, I have taken the iron, today I have had the opportunity to play the same tradition, so I will fight for the life of the Chinese army. This is my firm decision.
Knowing about the strong determination of his commander, every soldier in that army decided that he would fight for the motherland till he died in his body, whether he could get help from him or not. It was decided to complete the reduction of bullets that one bullet should not be vacated without killing the enemy and after the enemy's death, using the weapon of the enemy, the deficiency of ammunition should be met. And this strategy tactics of the counting of our mother mother, 2000 Chinese soldiers, despite the fierce invasion of Chinese army guns and mortars, every soldier killed one soldier ten ten, twenty two enemies, till the last breath of his life martyr And in the end some people, including Major Shaitan Singh, were living in a severely displaced situation, badly injured by two soldiers, somehow raised a snow cliff Transported to the barricade and urged to run down for medical treatment so that he could save his hero, but Ranbankura Major Shaitan Singh refused. And told both of the soldiers that they should lay the light machine gun on the back of the rock and deploy the enemy and tie the gun with a rope on one of their legs so that they could hit the gun with one leg and hit another with the injured foot Could fire with the help of the rope, because both hands of the Major were badly injured in the attack, they were bleeding due to the bullets in their stomach, on which the garment dam Major took position and Not sent both personnel obliged to report back by officials against their will.
When soldiers were sent to the badly wounded Major Chinese soldiers, how long did they fight and no one knows when their soul leaves the body and departed to heaven. Yes after the three months after the war, after the urging of his family and the melting of the snow, the army personnel gathered in search of his body along with the Red Cross Society and on the instructions of the guards when he reached the rock, the corpse of Maj Shaitan Singh The position with the guns was found just like after death, they are deployed to sabotage the enemy's teeth.
Along with the body of Major, the bodies of 114 soldiers who had been martyred in their troop also laid guns and grenades in their own hands, and it seemed as if they got up and ready to take the iron with the enemy.
The government then relied on the incident as told by both the messengers sent by Major in this war and was ready to find the body when the Chinese army acknowledged in one of its releases that it was the most massacre on the Rezangala Pass. The Chinese army had to sacrifice 1800 soldiers out of their 2000 soldiers to bring the small army of 120 soldiers, Major Sitan Singh to death. It is said that in view of the indomitable courage and sacrifice of Indian soldiers to protect the motherland, Chinese soldiers had kept their caps on them after vomiting their rifles on the ground in honor of their respect. In this way, Indian soldiers received the highest honor from enemy soldiers. After the recovery of dead bodies, Maj. Shaitan Singh Bhati, along with cremation with military honors at his place of honor, was honored with the Param Vir Chakra, the highest honor of the army, for his indomitable courage and unexpected bravery.
No comments:
Post a Comment